पश्चिम बंगाल के हावड़ा में गुरुवार को तेज गति से जा रही कार अनियंत्रित होकर पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी से टकरा गई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। घटना नेशनल हाइवे 16 पर बगनान पुलिस स्टेशन के नजदीक बरुंडा इलाके में हुई।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि पुलिस की पेट्रोलिंग कार हाइवे के किनारे खड़ी थी, तभी एक तेज गति से आ रही कार ने पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पुलिसकर्मियों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। हादसे में घायल ड्राइवर और दो होमगार्ड्स का कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। आरोपी कार चालक को पकड़ने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें