मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज 10 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में चुनावी प्रचार के लिए पहुंचे हैं। पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने 2024 लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में भाजपा की सीटें 18 से 30 तक बढ़ने का दावा किया है। गृह मंत्री ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर लोगों के बीच CAA को लेकर भ्रम फैलाने के भी आरोप लगाए साथ ही हर हाल में CAA लागू करने की बात कही।
घुसपैठ नहीं रोकेंगी ममता बनर्जी
मीडिया की माने तो, दक्षिण दिनाजपुर की जनता को संबोधित करते हुए, गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाए। शाह ने बंगाल में घुसपैठियों की समस्या के लिए ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया और कहा जब तक बंगाल में घुसपैठ की समस्या बंद नहीं हो सकती, तब तक बंगाल सशक्त नहीं हो सकता। शाह ने कहा- ममता दीदी कभी घुसपैठ बंद नहीं करेंगी, क्योंकि घुसपैठियें ही उनके वोट बैंक है। घुसपैठ बंद कर सकते हैं नरेंद्र मोदी और बंगाल में भाजपा की सरकार। गृह मंत्री ने आगे असम में भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा घुसपैठ पर रोक लगाने का भी जिक्र किया।
पश्चिम बंगाल में 30 सीट जीतने का दावा
बंगाल में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, गृह मंत्री अमित शाह ने 2024 के लोकसभा चुनावों में बंगाल से 30 सीटें जीतने का दावा किया। यहां पर लोकसभा की 42 सीटें हैं, जिसमें से 2014 के लोकसभा चुनावों भाजपा के खाते में 2 और 2019 में 18 सीटें गई थी। इस बार अमित शाह ने यहां 30 सीटें जीतने का और संसद में 370 सीटों का आंकड़ा पार करने का दावा किया है। इसके अलावा बंगाल के लोगों से कहा- अगर सशक्त भारत बनाना है, तो सशक्त बंगाल बनाना पड़ेगा।
पश्चिम बंगाल से जाएंगे बिहार
बंगाल में चुनावी रैली के बाद गृह मंत्री अमित शाह बिहार जाएंगे। बिहार के गया में भी अमित शाह चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। यहां भी CAA के मुद्दे पर वे विपक्ष को घेर सकते हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे