मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत हर आतंकवादी और उसके मददगारों की पहचान करके उनका पता लगाएगा और दंडित करेगा। उन्होंने कहा कि भारत, दुनिया के किसी भी कोने से उन्हें ढूंढ निकालेगा। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवादियों को कतई नहीं बख्शा जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे और पूरा देश इस संकल्प पर अडिग है। पीएम मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर कल बिहार के मधुबनी जिले में जनसभा में यह बात कही।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद से देश की आत्मा कभी नहीं टूटेगी। पीएम मेादी ने कहा कि मानवता में विश्वास रखने वाला प्रत्येक व्यक्ति भारत के साथ खड़ा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस घटना से पूरा देश दुखी है और पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें