पहलगाम आतंकी हमले मामले में आतंकियों को शरण देने के आरोप में एनआईए ने दो लोगों को गिरफ्तार किया

0
43
पहलगाम आतंकी हमले मामले में आतंकियों को शरण देने के आरोप में एनआईए ने दो लोगों को गिरफ्तार किया
(Representative Image)

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण को पहलगाम आतंकी हमले की घटना में एक बड़ी सफलता मिली है। एजेंसी ने दो लोगों को हमले में शामिल आतंकियों को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एनआईए ने बताया कि इनमें बटकोट निवासी परवेज अहमद जोथर और पहलगाम के हिल पार्क में रहने वाला बशीर अहमद जोथर शामिल है। इन दोनों ने हमले में शामिल तीन हथियार बंद आतंकियों की पहचान उजागर की है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एजेंसी ने बताया है कि सभी आतंकी पाकिस्‍तानी नागरिक थे और आतंकी गुट लश्‍कर-ए-तैयबा से संबद्ध थे। एनआईए के मुताबिक ने इन लोगों ने जानबूझकर तीनों आतंकवादियों को हमले से पहले हिल पार्क में पनाह दी। बताया गया है कि गिरफ्तार किये गये दोनों व्‍यक्तियों ने आतंकवादियों को खाना, रहने की जगह तथा लॉजिस्टिक सहयोग प्रदान किया। एनआई ने दोनों व्‍यक्तियों को गैर कानूनी गतिविधि अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here