पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद कश्‍मीर घाटी में कई गुना बढ़ाई गई सुरक्षा

0
21
पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद कश्‍मीर घाटी में कई गुना बढ़ाई गई सुरक्षा

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में कल के आतंकवादी हमले में कई पर्यटकों की हत्‍या की घटना को देखते हुए कश्‍मीर घाटी में सुरक्षा कई गुना बढ़ा दी गयी है। यह घटना दक्षिण कश्‍मीर के अनंतनाग जिले में श्रीनगर से लगभग 85 किलोमीटर दूर हुई। इस घटना में शामिल आंतकियों को पकड़ने के लिए सेना, केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस संयुक्‍त रूप से अभियान चला रही है। पहलगाम में जिस जगह पर यह हमला हुआ वहां पांच किलोमीटर के दायरे में यह अभियान चलाया जा रहा है। हमलावरों का पता लगाने के लिए विशेष बलों, खोजी कुत्‍तों और अन्‍य तकनीकी संसाधनों का उपयोग इस अभियान में किया जा रहा है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस बीच, प्रदेश में राजमार्ग और संवेदनशील क्षेत्रों में प्रमुख ठिकानों और पर्यटन के लिए प्रसिद्ध जगहों पर अतिरिक्‍त नाके लगाए गए हैं तथा त्‍वरित प्रतिक्रिया दलों को तैनात किया गया है। श्रीनगर में आज सेना की उत्‍तरी कमान के कमांडर ले‍फ्ट‍िनेंट जनरल एम वी सुचेन्‍द्र कुमार को स्‍थानीय कमांडरों की ओर से घाटी में सुरक्षा की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी जाएगी। उधर, श्रीनगर, गुलमर्ग और सोनमर्ग जैसे अन्‍य पर्यटन स्‍थलों पर जांच पड़ताल और तलाशी बढ़ा दी गई है। इसके अतिरिक्‍त छोटे, मध्‍यम और बड़े होटलों की सुरक्षा में भी वृद्धि की गई है ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। पर्यटन के इस मौसम के चरम पर होने के दौरान घाटी में पर्यटकों को निशाना बनाए जाने की इस घटना को लेकर गंभीर चिन्‍ता की स्थिति पैदा हो गई है। सुरक्षा बलों के सूत्रों के अनुसार लोगों के बचाव और उनकी पहचान के प्रयास जारी हैं तथा घटना में मारे गए लोगों की कुल संख्‍या का पता लगाने के लिए पीड़ितों की सूची बनाई जा रही है।जम्‍मू-कश्‍मीर सरकार ने श्रीनगर और अनंतनाग में आपातकालीन सहायता डेस्‍क बनाया है जो 24 घंटे काम करेगा। सरकार ने नियंत्रण कक्ष के नम्‍बर जारी किए हैं जो इस प्रकार हैं- 0194-2457543, 0194-2483651, इसके अलावा श्रीनगर के अपर उपायुक्‍त का हेल्‍पलाइन नम्‍बर 7006058623 भी जारी किया गया है। अनंतनाग में बनाए गए नियंत्रण कक्ष के हेल्‍पलाइन नम्‍बर हैं- 0193 222 2337, 7780 885 759; 9697 982 527 and 6006 365 245.

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here