दिल्ली के जंतर मंतर पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों को अब योग गुरु बाबा रामदेव का भी समर्थन मिल गया है। है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बाबा रामदेव ने कहा कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप हैं। उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के पहलवानों का जंतर मंतर पर बैठना शर्मनाक बात है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, महिला यौन उत्पीड़न के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ काफी समय से पहलवान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं ताकि उनकी गिरफ़्तारी हो सके। लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उल्लेखनीय है कि विनेश और ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया तथा साक्षी मलिक सहित देश के पहलवान 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं और बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें