पहली खेलो इंडिया महिलाओं की तलवारबाजी लीग प्रतियोगिता आज से नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में शुरू हो रही है। युवा कार्य और खेल मंत्रालय ने बताया कि अपनी तरह की पहली राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता इस महीने की 29 तारीख तक चलेगी। ये प्रतियोगिता तीन चरणों में होगी। पहला और दूसरा चरण नई दिल्ली में होगा जबकि तीसरा और अंतिम चरण पटियाला में होगा। भारतीय खेल प्राधिकरण ने प्रतियोगिता के लिए कुल एक करोड 54 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की है। प्रत्येक चरण के लिए पुरस्कार राशि 17 लाख रूपये से अधिक रखी गई है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बीस राज्यों की तीन सौ से अधिक महिलाओं ने पंजीकरण कराया है।
courtesy newsonair