राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर का लॉकडाउन ड्रामा 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। मीडिया सूत्रों की माने तो, अनुभव सिन्हा द्वारा अभिनीत मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भीड़’ उस समय की कहानी है जब प्रवासी श्रमिक लॉकडाउन में फंसे हुए थे और निकलने की कोशिश कर रहे थे। फिल्म ‘Bheed’ ने न केवल कोविड महामारी के दर्द और संघर्ष को वापस याद दिलाया, बल्कि समय को भारत के विभाजन के साथ जोड़ने के लिए फिल्म विवादों में फंस गई। प्रशंसकों और आलोचकों से सकारात्मक समीक्षा प्राप्त करने के बाद भी, फिल्म ‘भीड़’ ने बेहद कम संख्या में ओपनिंग की है। हालांकि, आने वाले दिनों में इसकी और अच्छी कमाई की उम्मीद है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘भीड़’ ने पहले दिन भारत में सिर्फ 15 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब रही।
मीडिया सूत्रों की माने तो, राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर स्टारर सोशल ड्रामा ‘भीड़’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी ये मोस्ट अवेटेड फिल्म ट्रेलर रिलीज होने के बाद से काफी सुर्खियों में बनी हुई थी। फिल्म के जरिए 2020 के कोविड महामारी के दर्द और लॉकडाउन की वजह से आम आदमी के दिल दहला देने वाले संघर्ष को पर्दे पर बयां किया गया है। फिल्म का फॉर्मेट ब्लैक एंड व्हाइट रखा गया था इन सब वजहों से ‘भीड़’ को लेकर काफी बज बना हुआ था। क्रिटिक्स ने भी ‘भीड़’ की सराहना की है और सोशल मीडिया पर भी फिल्म की तारीफ हुई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें