बीते दिनों इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद भड़की हिंसा, अब इमरान खान के लिए ही मुश्किल का सबब बनती जा रही है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने पीटीआई नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ आर्मी एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी का असर है कि इमरान खान के करीबी नेता धीरे-धीरे उनका साथ छोड़ रहे हैं। फवाद चौधरी के बाद इमरान खान के एक और करीबी नेता असद उमर ने भी पार्टी के पदों से इस्तीफा दे दिया है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान के करीबी और पार्टी के महासचिव असद उमर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। हफ्ते भर में पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। रिहाई के तुरंत बाद उमर ने अपने इस्तीफे के घोषणा कर दी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें