पाकिस्तान : कार कंपनी Honda द्वारा प्लांट को बंद करने की खबर

0
174

पाकिस्तान में आर्थिक संकट गहराता जा रहा है। इसके चलते एक के बाद एक कंपनियां बंद हो रही है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब नया मामला कार कंपनी होंडा एटलस कार्स पाकिस्तान का सामने आया है। कंपनी ने पाकिस्तान में अपना प्लांट बंद करने का ऐलान किया है। कंपनी के अनुसार, पाकिस्तानी रुपये का अवमूल्यन और हाई टैक्स के बोझ के चलते वह अपना प्लांट बंद करने को मजबूर हुआ है। पाकिस्तानी रुपये में गिरावट आने से कंपनी को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा था। विदेशों से आयत महंगा हो गया था। वहीं, हाई टैक्स के चलते कारों की मांग तेजी से कम हो गई थी। इसके चलते कंपनी ने 9 मार्च से 31 मार्च 2023 तक प्लांट बंद करने का फैसला किया है।

मीडिया सूत्रों की माने तो, Honda कंपनी ने बताया कि मार्च के बचे दिनों में अब प्रोडक्शन नहीं होगा। सप्लाई चैन में दिक्कत की वजह से कंपनी को प्लांट पर ताला लगाने का फैसला लेना पड़ा है। होंडा एटलस कार्स, होंडा ऑटोमोबाइल को असेंबल करती है। पाकिस्तान दिवालिया होने की कगार पर है। महंगाई की वजह से जनता त्रस्त है। रोजगार घट रहे हैं, क्योंकि पाकिस्तान में बड़ी-बड़ी कंपनियां बंद हो रही हैं। अब दुनियाभर में मशहूर होंडा कंपनी ने पाकिस्तान में प्लांट बंद करने का ऐलान किया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here