पाकिस्तान : आर्थिक संकट से पाकिस्तान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लोग अपनी बुनियादी जरूरतों के लिए तरस रहे हैं। मीडिया की माने तो, चीन ने एक बार फिर अपने मित्र देश पाकिस्तान की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। जिससे पाकिस्तान गदगद है और उम्मीद जाता रहा कि वो जल्द आर्थिक संकट से बाहर निकलेगा। आर्थिक संकट में डूबा पाकिस्तान इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड दुनिया भर से मदद की गुहार लगा चुका है। पाकिस्तान पर कर्ज की बात करें तो कुल कर्ज 100 अरब डॉलर है।पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने शुक्रवार को बताया कि इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना लिमिटेड ने 1.3 अरब डॉलर के ऋण के रोलओवर को मंजूरी दे दी, जो घटते विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने में मदद करेगा।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा कि इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना लिमिटेड ने शुक्रवार को नकदी की तंगी से जूझ रहे पाक के लिए 130 करोड़ डॉलर के लोन के रोलओवर को मंजूरी दे दी है।
Image Source : AajTak
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें