ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों का चोट के कारण सीरीज से बाहर होने का सिलसिला जारी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली ‘अपेंडिक्स’ दर्द की वजह से हुई सर्जरी के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के बचे हुए 2 टेस्ट मैचों से बाहर हो गये हैं। नोमान अली इस तरह दो दिन के अंदर दौरा करने वाली पाकिस्तानी टीम से बाहर होने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। अली पिछले हफ्ते पर्थ में पहले टेस्ट में नहीं खेले थे जिसमें पाकिस्तान को 360 रन से हार मिली थी।
मीडिया की माने तो, उनकी शनिवार को मेलबर्न में ‘अपेंडिसाइटिस’ के लिए सर्जरी करायी गयी। पाकिस्तानी टीम के बयान के अनुसार, ‘‘नोमान अली ने कल अचानक पेट में तेज दर्द की शिकायत की जिसके बाद उनकी जांच की गयी और स्कैन में पता चला कि यह दर्द ‘अपेंडिक्स’ के कारण हो रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सर्जरी के बाद उनकी हालत स्थिर है और वह ठीक हैं।
🚨 JUST IN: Left-arm Pakistan spinner has been ruled out of the series against Australia.
Details ⬇️#WTC25 | #AUSvPAKhttps://t.co/hAMreB6Crs
— ICC (@ICC) December 23, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें