कहते हैं ना कि जो गड्ढा हम दूसरों के लिए खोदते हैं एक दिन उस गड्ढे में हम खुद भी गिरते हैं। कुछ ऐसी ही स्थिति पाकिस्तान की इन दिनों हो गई है। मीडिया सूत्रों की माने तो, जिस आतंकवाद का पाकिस्तान ने इसलिए वित्तपोषण किया ताकि अपने पड़ोसी देशों के खिलाफ उनका इस्तेमाल कर दहशत फैला सके। आज वहीं पाकिस्तान आतंकवाद की मार झेल रहा है। बीते दिनों पाकिस्तान में पुलिस हेडक्वार्टर में कुछ आतंकी घुस गए थे। इस दौरान उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग की और इस दौरान कई लोग जख्मी भी हुए थे व काफी नुकसान झेलना पड़ा था। मीडिया के अनुसार, पाकिस्तान में एक बार फिर आतंकी हमला देखने को मिला है। पाकिस्तान के अशांत पख्तनूख्वा प्रांत में जनगणना दल की सुरक्षा के लिए तैनात एक पुलिस वैन पर अज्ञात आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में एक सुरक्षा अधिकारी की मौत हो गई जबकि कुछ लोग घायल हो गए।
मीडिया सूत्रों के हवाले से प्राप्त हुई खबर के आधार पर, पाकिस्तान में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है। इस बार आतंकियों ने जनगणना कर रही टीम को निशाना बनाया है। यहां पहुंचे आतंकियों ने टीम पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें दो पुलिसकर्मियों को अपनी जान गंवानी पड़ी। हमले में कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें