पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 88 रन से हराया

0
181

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की T-20 सीरीज का पहला मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस मैच में मेजबान टीम पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 88 रन से करारी शिकस्त दी। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया परन्तु टीम की शुरुआत खराब रही। बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 19.5 ओवर में 182 रन पर सिमट गई। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 8 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, कप्तान बाबर आजम 9 रन की सस्ती पारी खेलकर पवेलियन लौटे। इन दोनों विकेट के बाद फखर जमान और सैयम अयूब ने टीम की पारी को संभाल और दोनों बल्लेबाजों ने 47 रन बनाए।

मीडिया की माने तो, न्यूजीलैंड की टीम 15.3 ओवर में 94 रन पर सिमट गई। मैट हेनरी ने हैट्रिक ली। 13वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर मैट हेनरी ने दो विकेट लिए। उन्होंने शादाब खान और इफ्तिखार अहमद को आउट किया। यह T-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास की 45वीं हैट्रिक रही। कीवी टीम की तरफ से सर्वाधिक 3 विकेट मैट हेनरी ने लिए जबकि ऐडम मि्ने और बेंजामिन लिस्टर को 2-2 सफलता मिली।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा खबरें

 

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here