पाकिस्तान आर्थिक संकट से पूरी तरह घिर चुका है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, खाने-पीने की चीजों से लेकर पेट्रोल-डीजल तक के दाम आसमान छू रहे हैं। महंगाई से परेशान लोग सड़कों पर हैं। शहबाज शरीफ सरकार ने पिछले दिनों परेशान जनता को बिजली की दर में बढ़ोतरी करके झटका दिया था। देश की आर्थिक स्थिति दिन पर दिन खराब हो रही है। महंगाई का आलम यह है कि, टमाटर 160 से 200 रुपये किलो के भाव पर बिक रहा है। वहीं दूध की कीमत भी 190 पाकिस्तानी रुपये से बढ़ाकर 210 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 3 अरब डॉलर से कम का रह गया है।
मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की अवाम को शहबाज शरीफ सरकार हर रोज एक नया झटका दे दे रही है। अभी पिछले दिनों ही एक बार फिर से बिजली की दरों में हुई बढ़ोतरी महंगाई से जूझ रही पाकिस्तानी जनता पर आफत बनकर गिरी है। मीडिया की माने तो, आटे से लेकर दूध और चावल तक की कीमतें आसमान छू रही हैं। पाकिस्तान में आटा फिलहाल 120 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है। चावल 200 रुपये किलो, आलू 70 रुपये किलो, पेट्रोल 250 रुपये लीटर बिक रहा है। लोग बेतहाशा बढ़ती महंगाई से परेशान हैं। हालात दिन पर दिन खराब होते जा रहे हैं। इस बीच दूध की कीमत अचानक 190 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 210 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें