पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को एक और झटका लगा है। मीडिया की माने तो, पाकिस्तान PTI के अध्यक्ष परवेज इलाही को भ्रष्टाचार विरोधी अधिकारियों ने लाहौर से उनके घर के बाहर गिरफ्तार कर लिया। परवेज इलाही के गिरफ्तार होने के बाद PTI कार्यकर्ताओं में दहशत फैल गई है। इमरान खान को भी गहरा सदमा लगा है। परवेज इलाही PTI के ऐसे दूसरे बड़े नेता हैं, जिन्हें भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इमरान खान भी भ्रष्टाचार के मामले में ही गिरफ्तार हुए थे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान PTI पर सरकार शिकंजा कसती जा रही है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री व PTI के अध्यक्ष चौधरी परवेज इलाही को भी लाहौर में उनके घर के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया। पार्टी ने उनकी गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हुए अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो जारी किया जिसमें सुरक्षा जवानों को 77 वर्षीय इलाही को घसीटते और धकियाकर ले जाए जाते दिखाया गया है। मीडिया सूत्रों के अनुसार, 9 मई को पीटीआइ चेयरमैन इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देशभर में हुए हिंसक आंदोलन व सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले के बाद हिरासत में लिए जाने वाले नेताओं में इलाही प्रमुख हैं। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री रहने के दौरान असेंबली को भंग कर दिया था। इसके बाद वह पीएमएल-क्यू पार्टी छोड़कर 2023 में पीटीआइ में शामिल हो गए थे। इमरान ने उन्हें पीटीआइ का प्रेसीडेंट बना दिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें