पिछले वित्त वर्ष में भारत का प्रत्‍यक्ष विदेश निवेश 14% बढ़कर 81 अरब डॉलर से अधिक हुआ

0
244
पिछले वित्त वर्ष में भारत का प्रत्‍यक्ष विदेश निवेश 14% बढ़कर 81 अरब डॉलर से अधिक हुआ

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत में वित्त वर्ष 2024-25 में 81 अरब 4 करोड़ डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हुआ है। यह वित्त वर्ष 2023-24 के 71 अरब 28 करोड़ डॉलर की तुलना में 14 % अधिक है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि 2024-25 में कुल निवेश का सेवा क्षेत्र में सर्वाधिक 19 % कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर में 16 % और ट्रेडिंग में 8 % निवेश हुआ।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेवा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश भी पिछले वर्ष के 6 अरब 64 करोड़ डॉलर से 40.77 % बढ़कर 9 अरब 35 करोड़ डॉलर हो गया। भारत विनिर्माण क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का केंद्र भी बन रहा है जो वित्त वर्ष 2024-25 में 18 % बढ़कर 19 अरब 4 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया, जबकि 2023-24 में यह 16 अरब 12 करोड डॉलर था। सरकार ने निवेशक अनुकूल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति लागू की है, जिसके तहत अधिकांश क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के शत-प्रतिशत मार्ग खुल गए हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here