मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा है कि पिछले 11 वर्षों में प्रौद्योगिकी भारत की विकास गाथा का इंजन बन गई है। नई दिल्ली में 11 वर्षों में वैज्ञानिक उपलब्धियों पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि 2014 में देश में केवल 50 बायोटेक स्टार्टअप थे, जो बढ़कर दस हजार से अधिक हो गए हैं। विविधता में एकता में भारत की ताकत पर जोर देते हुए उन्होंने जैव विविधता को सतत विकास के लिए एक विशेष संसाधन बताया। डॉ. सिंह ने नए भारत को आकार देने में विज्ञान, नवाचार और शासन सुधारों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में भी बात की।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in