पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 7171 नए केस, 40 की मौत की खबर

0
92

देश में कोरोना के मामलों में मामूली गिरावट देखी जा रही है। मीडिया की माने तो, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,171 नए मामले सामने आए हैं। शुक्रवार से तुलना करें तो नए मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। इसी के साथ देश में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 51 हजार के पार पहुंच गया है। देश में वर्तमान समय में  51,314 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। देश में अब तक 4.49 करोड़ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। सक्रिय मामले अब कुल संक्रमणों का 0.11 फीसदी है। देश में बीते दिन कोरोना की वजह से 40 लोगों की मौत भी हुई है।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,171 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही अब देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 51,314 पहुंच गई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में रिकवरी दर 98.70 फीसदी दर्ज की गई। राहत की बात यह है कि कल के मुकाबले आज नए मामलों में मामूली गिरावट आई है। कल यानि शुक्रवार को 7,533 नए मामले दर्ज किए गए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक,अब तक कुल 4,43,56,693 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। 40 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,508 हो गई है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here