केंद्र सरकार ने विगत 5 वर्षों में चीन की सीमा से लगे क्षेत्रों में करीबन 2088 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया है जिसके लिए लगभग 15,477 करोड़ रुपये के खर्च किए गए हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सरकार की ओर से सोमवार को लोकसभा में यह जानकारी दी गई। बीते 5 वर्षों में सरकार ने बॉर्डर इलाकों में सड़क निर्माण को मजूबती प्रदान करने के लिए करीबन 3595 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण परियोजना पर लगभग 20,767 करोड़ रुपये खर्च किए गए। जिसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश और म्यांमार के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में किए गए सड़क निर्माण कार्य भी शामिल हैं।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने एक सवाल के लिखित जवाब में उच्च सदन को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले पांच वर्षों में चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश और म्यांमार की सीमाओं से लगने वाले इलाकों में 20,767 करोड़ रुपये की लागत से 3,595 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया गया।