भारतीय सिनेमा के सदाबहार अभिनेता सुनील दत्त भले हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके चाहनेवालों के दिलों में वो आज भी जिंदा हैं। आज ही के दिन यानी 25 मई को सुनील ने साल 2005 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। मिली जानकारी के मुताबिक, अब अपने पिता की याद में अभिनेता संजय दत्त ने सुनील की पुण्यतिथि पर एक भावुक कर देने वाला पोस्ट साझा किया है। इसके साथ उन्होंने एक खूबसूरत नोट भी लिखा है।
मीडिया की माने तो, संजय ने अपने एक्स हैंडल पर पिता सुनील की अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने लिखा, ‘यादों और आपके प्यार को संजोए हुए। आप मेरे जीवन में मार्गदर्शक बने रहना। हर दिन आपकी याद आती है।’ सुनील का निधन 2005 में दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ था। उनके निधन से महज 12 दिन बाद ही (6 जून) उनका 76वां जन्मदिन था। सुनील को आखिरी बार बेटे संजय दत्त के साथ ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में देखा गया था।
Holding onto the memories and your love, Dad. You remain a guiding light in my life. Missing you today and everyday. pic.twitter.com/ds9sGxoRgE
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) May 25, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें