मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि पीएम गतिशक्ति ने, लक्ष्यों की बड़े स्तर पर योजना बनाने और उसके विस्तृत कार्यान्वयन के बीच सेतु का काम किया है। नई दिल्ली में पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पीयूष गोयल ने कहा यह पहल सरकार और शासन के हर क्षेत्र को आगे बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि पीएम गतिशक्ति, एकीकृत योजना और क्षेत्र आधारित विकास के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण को साकार करती है।
पीयूष गोयल ने कहा कि विकसित भारत 2047 की यात्रा में इस पहल की बहुत बड़ी भूमिका है। राष्ट्रीय विकास के विभिन्न आयामों पर इस पहल के परिवर्तनकारी असर पर उन्होंने कहा कि यह पहल राष्ट्रीय योजना के मजबूत एकीकरण पर ध्यान देती है। पीयूष गोयल ने पिछले चार वर्ष में विभिन्न क्षेत्रों तक इस पहल के विस्तार का उल्लेख किया।
पीयूष गोयल ने पीएम गतिशक्ति सार्वजनिक मंच, पीएम गतिशक्ति ऑफशोर, एनएमपी डेशबोर्ड सहित पीएम गतिशक्ति के अंतर्गत कई पहलों का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि पीएम गतिशक्ति एकीकृत, प्रौद्योगिकी संचालित शासन के प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि इस पहल का विस्तार 16 से 56 विभागों तक हुआ है तथा मंत्रालयों ओर राज्यों के बीच मिलकर और अधिक समन्वित ढंग से काम करने की परिपाटी शुरू हुई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in



