पीएम जनमन बाल स्वच्छता अभियान के अंतर्गत धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान में चयन किया गया

0
6

दतिया: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दतिया जिले की ग्राम पंचायत भरोली के ग्राम हसापुर का पीएम जनमन बाल स्वच्छता अभियान के अंतर्गत धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान में चयन किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य मध्यप्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों में अनुसूचित जनजाति आबादी के लिये समान अवसरों का सृजन, सामाजिक, आर्थिक स्तर का विकास, बुनियादी ढाँचे के सुधार, स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका के क्षेत्र में प्रगति करना है। राज्य शासन द्वारा समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। इसी कड़ी में दतिया कलेक्टर संदीप कुमार माकिन पीएम जनमन बाल स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए।

अभियान में पोषण-2.0 अंतर्गत 8 हजार आँगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से “हर बच्चे का पोषण-सबको पोषण’’ में बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है। कलेक्टर माकिन ने बच्चों को प्रोटीन पावडर युक्त दूध पिलाया। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। इन्हें पोषणयुक्त आहार, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाना शासन की प्राथमिकता है। कलेक्टर माकिन ने कहा कि शिविर प्रत्येक माह आयोजित किये जायेंगे। इससे बच्चों को कुपोषण मुक्त एवं महिलाओं की हीमोग्लोबिन की कमी को दूर किया जा सकेगा।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प आयोजित कर अनुसूचित जाति-जनजाति के महिला एवं बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिये निक्षय शिविर एवं राष्ट्रीय फायलेरिया उन्मूलन के लिये सामूहिक दवा सेवन का शिविर लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आयरन सिरप बाँटे गये। साथ ही बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण एवं टी.बी. के मरीजों की स्क्रीनिंग की गयी।

अभियान में अनुसूचित जाति-जनजाति समुदाय के लोगों को शासन की विभिन्न योजनाओं में जन्म प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, पीएम किसान रजिस्ट्रेशन और पीएम आवास जैसी योजनाओं का लाभ दिया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अनुसूचित जनजाति के बच्चों को प्रोटीन पावडर युक्त दूध एवं मिठाइयाँ दी गयीं।

कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षय कुमार तेम्रवाल, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी धनंजय मिश्रा, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण गिर्राज दुबे, जिला कार्यकम अधिकारी महिला-बाल विकास अरविंद उपाध्याय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमंत मंडेलिया और ग्रामीणजन उपस्थित थे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here