मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए और महागठबंधन के स्टार प्रचारक कई जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज समस्तीपुर में चुनावी रैली के साथ विधानसभा चुनावों के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए के प्रचार अभियान की शुरुआत की।
इस दौरान उन्होंने समाजवादी नेता जननायक कर्पूरी ठाकुर की विरासत को याद करते हुए राज्य में विकास को गति देने और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।
श्री मोदी ने दूधपुरा हेलीपैड मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कर्पूरी ठाकुर को देश का अमूल्य रत्न बताया और उन्हें स्वतंत्र भारत में सामाजिक न्याय लाने तथा गरीबों और वंचितों को अवसर उपलब्ध कराने का श्रेय दिया।
श्री मोदी जननायक कर्पूरी ठाकुर को उनके जन्मस्थान कर्पूरी ग्राम में पुष्पांजलि अर्पित की। कर्पूरी ठाकुर को पिछड़े और हाशिए पर मौजूद समुदायों के लिए कार्य करने के लिए जाना जाता है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी जनसभा को संबोधित किया। श्री मोदी, बेगूसराय में भी जनसभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा के स्टार प्रचारक और गृहमंत्री अमित शाह आज सिवान और बक्सर जिले में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी गोपालगंज में एनडीए के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
इधर, महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव ने पटना में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि संविदा कर्मियों को स्थाई नौकरी दी जाएगी और राज्य की बेरोजगारी की समस्या दूर करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in



