प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने की बृस्पतिवार और शुक्रवार को चीन की मेज़बानी में हो रही चौदहवें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। सम्मेलन ऑनलाइन आयोजित होगा । विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ब्रिक्स सभी विकासशील देशों के साझा सरोकारों पर विचार-विमर्श करने का मंच बन गया है। चौदहवें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान आतंकवाद, व्यापार, स्वास्थ्य, परम्परागत औषधि, पर्यावरण, विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी, नवाचार, कृषि, तकनीकी तथा व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण तथा सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम स्तर के उद्योगों पर विचार-विमर्श होने की संभावना है। इस दौरान बहुस्तरीय प्रणाली, कोरोना महामारी के विरुद्ध संघर्ष और वैश्विकअर्थव्यवस्था में सुधार पर भी चर्चा होने की उम्मीद है। ब्रिक्स देश बहुस्तरीय प्रणाली में प्रतिनिधित्व बढ़ाने और इसे समावेशी बनाने के लिए लगातार सुधार की मांग करते रहे हैं।
प्रधानमंत्री शिखर सम्मेलन से पहले कल ब्रिक्स उद्योग मंच की बैठक में उद्घाटन भाषण देंगे। यह भाषण ऑनलाइन होगा।
courtesy newsonair |