मीडिया सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ करते हुए कहा है कि, प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के उन लोगों में से एक हैं जो अपने देश के हित में स्वतंत्र विदेश नीति का संचालन करने में सक्षम हैं। वह भारत को भारतीय लोगों के लिए आवश्यक दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं। भारत की भूमिका वैश्विक मामलों में बढ़ रही है। वार्षिक वल्दाई चर्चा में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन में कहा कि- एक ब्रिटिश उपनिवेश से आधुनिक देश बनने तक भारत ने विकास के लिए अद्भुत प्रगति की है। पिछले कुछ सालों में PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में कई काम हुए हैं। उनका ‘मेक इन इंडिया’ भी आर्थिक तौर पर मायने रखता है। राष्ट्रपति पुतिन ने बताया कि, हमारे भारत के साथ खास रिश्ते हैं। हमने हमेशा एक दूसरे का समर्थन किया है। मुझे विश्वास है कि यह भविष्य में भी ऐसा ही रहेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने मुझसे उर्वरक की आपूर्ति बढ़ाने की मांग की थी और हमने ऐसा किया भी है। हमने 7.6 गुणा तक इसको बढ़ाया है।
News Source : Twitter (@AHindinews)
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें