पीएम मोदी आज आयुष्मान कार्ड वितरण की करेंगे शुरुआत

0
192

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मां अमृतम योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बांटने के कार्यक्रम में शामिल होंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी आज गुजरात की राजधानी गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी आज गुजरात में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना- मुख्यमंत्री अमृतम (पीएमजेएवाई-एमए) के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहेंगे। मीडिया की माने तो, आयुष्मान पीवीसी कार्ड गुजरात में पीएमजेएवाई-एमए योजना के अन्तर्गत 50 लाख से अधिक लाभार्थियों को बांटे जाएंगे।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, यह कार्ड पॉलीविनाइल क्लोराइड सामग्री से बना होता है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को स्वास्थ्य देखभाल सुविधा मुहैया करने वाली केंद्र की पीएमजेएवाई योजना को गुजरात की ‘मुख्यमंत्री अमृतम और मुख्यमंत्री अमृतम वात्सल्य (एमएवी) स्वास्थ्य योजनाओं से 2019 में जोड़ दिया गया था।’ इसके परिणामस्वरूप, राज्य की योजनाओं के सारे लाभार्थी पीएमजेएवाई-एमए कार्ड प्राप्त करने के पात्र है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया कार्यक्रम में डिजिटल माध्यम से शामिल होंगे।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here