मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी की पहली सरकार के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम भुवनेश्वर के जनता मैदान में आयोजित होगा। पीएम मोदी इस अवसर पर 18,600 करोड़ रूपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास भी करेंगे। ये परियोजनाएं पेय जल, सिंचाई, कृषि, स्वास्थ्य, सड़क और पुल, राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे क्षेत्र की हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी के नेतृत्व में राज्य सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त अनेक केन्द्रीय मंत्री, राज्य मंत्री, ओडिशा के सांसद और विधायक भी उपस्थित रहेंगे। राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को देखते हुए भुवनेश्वर और कटक के सभी स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें