मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे सीवान जिले में पंचरूखी ब्लॉक के जसौली में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी जसौली से वीडियो कॉन्फ्रेस के माध्यम से शहरी विकास, अवजल उपचार, प्रधानमंत्री आवास योजना और रेलवे से संबंधित विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएं 5,900 करोड़ रूपये से अधिक लागत की हैं। प्रधानमंत्री इस क्षेत्र में रेल बुनियादी ढांचा विकास के लिए बिहार और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली नई वैशाली-देवरिया रेल लाईन परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इस पर 400 करोड़ रूपये से अधिक लागत आई है। वे इस मार्ग पर नई रेल सेवा का भी शुभारंभ करेंगे। वे उत्तरी बिहार से उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल तक बेहतर रेल संपर्क के लिए मुजफ्फरपुर और बेतिया होते हुए पाटलिपुत्र और गोरखपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को भी रवाना करेंगे। इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाडी से पश्चिमी बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों की लम्बे समय से जारी मांग पूरी होगी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री सारन जिले के मढ़ौरा संयंत्र से विनिर्मित अत्याधुनिक रेल इंजन का भी शुभारंभ करेंगे। यह इस कारखाने में विनिर्मित पहला निर्यात रेल इंजन है। इससे पश्चिमी अफ्रीकी देश गिनी तक निर्यात संभव होगा। प्रधानमंत्री मोदी गंगा नदी के संरक्षण और पुनरूद्धार की प्रतिबद्धता के अनुरूप नमामि गंगे परियोजना के तहत छह अवजल उपचार संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। इन पर 1,800 करोड़ रूपये से अधिक की लागत आई है। वे बिहार के विभिन्न शहरों के लिए 3,000 करोड़ रूपये की लागत से जलापूर्ति, स्वच्छता और अवजल उपचार संयंत्र परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इनसे लोगों को स्वच्छ और सुरक्षित पानी उपलब्ध होगा। पीएम मोदी प्रति घंटे 500 मेगावाट क्षमता की बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली की आधारशिला रखेंगे। यह प्रणाली मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया और सीवान सहित राज्य के 15 ग्रिड सब स्टेशन में स्थापित की जाएगी। पीएम मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के 53,600 से अधिक लाभार्थियों को योजना की पहली किस्त भी जारी करेंगे। प्रधानमंत्री इस योजना के तहत पूरे हो चुके 6,600 से अधिक मकानों के गृह प्रवेश आयोजन के तहत कुछ लाभार्थियों को आवास की चाबी भी सौंपेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें