मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का इंतजार अब खत्म होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 2 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे। इसी के साथ देशभर के 9.7 करोड़ किसानों के खाते में 2000 रुपये पहुंच जाएंगे। पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के पैसे किसानों के खाते में 02 अगस्त को ट्रांसफर किए जाएंगे। पीएम मोदी का वाराणसी में सुबह 11 बजे कार्यक्रम शुरू होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनकी जानकारी आधिकारिक पोर्टल पर सही और अपडेटेड है। जिसमें e-KYC, बैंक डिटेल्स एवं जमीन के कागज अपडेट होने जरूरी हैं। ऐसे में किसानों को आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम एवं स्टेटस चेक कर सकते हैं। सरकार ने पीएम-किसान योजना के लिए कुछ नियम बनाए हैं। जिसमें किसानों का आधार कार्ड उनके बैंक खाते से लिंक होना और e-KYC कराना जरूरी है। साथ ही जमीन का सत्यापन भी अनिवार्य है। पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त से पहले अब तक 19 किस्तों में 3.69 लाख करोड़ रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जा चुके हैं। केंद्र सरकार ने फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी। जिसके तहत देश के करोड़ों गरीब किसानों की आर्थिक मदद के लिए हर साल 6,000 रुपये दिए जाते हैं, जो तीन किस्तों में सीधे किसानों के खाते में पहुंचते हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें