पीएम मोदी आज से कर्नाटक-केरल के 2 दिवसीय दौरे पर, कई बड़ी परियोजनाओं का होगा उद्घाटन

0
193

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय दौरे पर कर्नाटक और केरल का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उद्घाटन करेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 सितंबर को दोपहर 1:30 बजे मंगलुरु में लगभग 3800 करोड़ रुपये की मशीनीकरण और औद्योगीकरण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मीडिया की माने तो, प्रधानमंत्री न्यू मैंगलोर पोर्ट अथॉरिटी द्वारा शुरू किए गए कंटेनरों और अन्य कार्गो को संभालने के लिए बर्थ नंबर 14 के मशीनीकरण के लिए 280 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजना का उद्घाटन करेंगे। मीडिया की माने तो, पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे और कोचीन हवाईअड्डे के पास कलाडी गांव स्थित आदि शंकराचार्य के जन्मस्थान आदि शंकरा जन्मभूमि क्षेत्रम (मंदिर) जाएंगे।

मीडिया के हवाले से प्राप्त हुई जानकारी के आधार पर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोच्चि में 2 सितम्बर को देश में बने पहले विमान वाहक पोत विक्रांत का जलावतरण करेंगे। इसके साथ ही देश में 2 विमान वाहक पोत संचालित होने लगेंगे। इससे राष्ट्र की समुद्री सुरक्षा बढ़ेगी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी नौसेना के नये ध्वज “निशान” का अनावरण करेंगे, जिससे औपनिवेशिक अतीत से छुटकारा मिलेगा और समृद्ध भारतीय समुद्री विरासत को उचित सम्मान मिलेगा।

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here