मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। बिहार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोतीहारी में सात हजार करोड़ रूपए से अधिक लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे। ये परियोजनाएं रेलवे, सड़क, ग्रामीण विकास, मत्स्य उद्योग, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों से संबद्ध हैं। पीएम मोदी दरभंगा में सॉफ्टवेयर टैक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया- एसटीपीआई के नए केंद्र और पटना में एसटीपीआई के अत्याधुनिक इन्क्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे। वे चार नई अमृत भारत रेलगाडि़यों को झंडी दिखाकर रवाना भी करेंगे। पीएम मोदी दीनदयाल अन्त्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत बिहार में 61500 स्वयं सहायता समूहों को 400 करोड़ रूपया भी जारी करेंगे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी कल ही पश्चिम बंगाल का दौरा भी करेंगे, जहां वे पांच हजार करोड़ रूपए से अधिक लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे। ये परियोजनाएं तेल और गैस, बिजली, सड़क और रेलवे क्षेत्र से संबंधित हैं। पीएम मोदी इस अवसर पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे। वे पश्चिम वर्धमान में टोपसी और पांडवेश्वर में 380 करोड़ रूपए से अधिक लागत वाले सेतु भारतम कार्यक्रम के अंतर्गत निर्मित दो सड़क ओवरब्रिजों का भी उद्घाटन करेंगे। इन सड़क ओवरब्रिजों से संचार में सुधार होगा और रेलवे क्रासिंगों पर दुर्घटनाएं रोकने में मदद मिलेगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें