प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-ट्वेंटी देशों के अध्यक्ष के रूप में भारत के थीम, लोगो और वेबसाइट कल वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जारी करेंगे। इनके माध्यम से भारत का संदेश परिलक्षित होगा और विश्व को उसकी प्राथमिकताओं का परिचय मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी के विज़न के अनुसार भारत की विदेश नीति में वैश्विक मंच पर नेतृत्व की भूमिका निभाने पर ध्यान दिया जा रहा है। भारत पहली दिसम्बर से जी-20 संगठन की अध्यक्षता संभालेगा। इससे अंतर्राष्ट्रीय महत्व के अहम मुद्दों पर वैश्विक एजेंडा में प्रमुख भूमिका निभाने का अवसर मिलेगा।
जी-ट्वेंटी संगठन अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है जिसमें विश्व का 85 प्रतिशत सकल घरेलू उत्पाद, 75 प्रतिशत से अधिक वैश्विक व्यापार और विश्व की लगभग दो-तिहाई जनसंख्या का प्रतिनिधित्व है। भारत, इस संगठन के अध्यक्ष के रूप में 32 क्षेत्रों के बारे में करीब दो सौ बैठकें आयोजित करेगा। अगले वर्ष होने वाला जी-20 शिखर सम्मेलन इनमें सबसे प्रमुख है।
News Source : newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें