मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के पकरिया गांव का दौरा करेंगे और जनजातीय समुदाय, स्वयं सहायता समूहों के अग्रणी व्यक्तियों और ग्राम फुटबॉल क्लब कप्तानों के साथ परस्पर बातचीत करेंगे। यहाँ के लोग पीएम मोदी के स्वागत के लिए उत्सुक हैं।
अपने इस दौरे को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि, “देशभर के हमारे आदिवासी भाई-बहनों के घर-घर तक योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसके लिए हमारी सरकार कृतसंकल्प है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के शहडोल में कल दोपहर 3.30 बजे आदिवासियों के कल्याण से जुड़े एक महत्वपूर्ण मिशन का शुभारंभ करूंगा। इसके साथ ही वहां के पकरिया गांव जाने का भी सौभाग्य मिलेगा।”
पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर CM शिवराज ने ट्वीट कर कहा है कि, “आदरणीय प्रधानमंत्री जी के शुभागमन के समाचार से प्रदेशभर के जनजातीय भाई-बहनों में उत्साह का वातावरण है। कल शहडोल की धरती से प्रधानमंत्री जी जनजातीय समुदाय के लिए विशेष सौगात देने वाले हैं। जनजातीय वर्ग के उत्थान एवं कल्याण के लिए प्रधानमंत्री जी की प्रतिबद्धता हमें प्रेरणा देती है।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें