‘मिट्टी बचाओ आंदोलन’ : पीएम मोदी कल विज्ञान भवन में इस कार्यक्रम में शामिल होंगे

0
220
PM Modi to attend programme on ‘Save Soil Movement’ on June 5
PM Modi to attend programme on ‘Save Soil Movement’ on June 5 Image Source : newsonair.gov.in

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सुबह 11 बजे विज्ञान भवन में ‘मिट्टी बचाओ आंदोलन’ के कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे। ‘मिट्टी बचाओ आंदोलन’ मिट्टी के बिगड़ते स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने और मिट्टी में सुधार के लिए जागरूक प्रतिक्रिया लाने के लिए एक वैश्विक आंदोलन है। इस आंदोलन की शुरुआत सद्गुरु ने इस साल मार्च में की थी, जिन्होंने 27 देशों से होकर 100 दिन की मोटरसाइकिल यात्रा शुरू की थी। 5 जून को 100 दिन की यात्रा का 75वां दिन है। प्रधानमंत्री की इस कार्यक्रम में भागीदारी देश में मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार के प्रति साझा चिंताएं और प्रतिबद्धता दर्शाएगी।

Courtesy : newsonair.gov.in

Image Source : newsonair.gov.in

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here