पीएम मोदी की तारीफ : मैं भारत के साथ साझेदारी करने के लिए प्रतिबद्ध हूं – राष्ट्रपति बाइडेन

0
181

पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच टोक्यो में द्विपक्षीय वार्ता हुई है। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना के समय पीएम मोदी ने शानदार काम किया है।

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि ‘हमारे देश मिलकर बहुत कुछ कर सकते हैं और करेंगे भी। मैं भारत के साथ साझेदारी करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। हमने यूक्रेन पर रूस के क्रूर और गैर-न्यायसंगत आक्रमण के चल रहे प्रभावों और पूरे वैश्विक विश्व व्यवस्था पर इसके प्रभाव पर भी चर्चा की। इन नकारात्मक प्रभावों को कैसे कम किया जाए, इस पर यूएस-इंडिया बारीकी से परामर्श करना जारी रखेंगे।’

उन्होंने कहा कि ‘मुझे खुशी है कि हम भारत में यूएस डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन पर वैक्सीन उत्पादन, स्वच्छ ऊर्जा पहल का समर्थन करने के लिए समझौता कर चुके हैं। मुझे खुशी है कि हम इंडो-यूएस वैक्सीन एक्शन प्रोग्राम का नवीनीकरण कर रहे हैं।’

मंगलवार को टोक्यो में पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। क्वाड सम्मेलन के दूसरे दिन दोनों देशों के नेताओं ने हिंद-प्रशांत सहित आपसी हितों के मुद्दों पर भी खुलकर बात की है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका की साझेदारी बहुत ही महत्वपूर्ण है और विश्वास पर आधारित है। कई क्षेत्रों में हमारे सहयोग ने इस विश्वास को और भी मजबूत किया है। पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देश हिंद एवं प्रशांत क्षेत्र के लिए समान नजरिया रखते हैं और इस पर एक जैसे विचार वाले देशों से भी वह बातचीत करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कोरोना प्रबंधन के लिए पीएम मोदी की तारीफ की और कहा कि, कोरोना संकट से निटपने के लिए भारत सरकार ने अच्छा काम किया। वह रूस-यूक्रेन युद्ध और कोरोना संकट पर भी भारत के साथ चर्चा करेंगे।

Image Source : @BJP4India

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here