मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर भूटान पहुंच गए हैं। भूटान की राजधानी थिंपू के एयरपोर्ट पर पीएम मोदी भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान भूटान सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री और शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे। पीएम मोदी 11-12 नवंबर को भूटान दौरे पर रहेंगे। इस दौरे से द्विपक्षीय संबंध मजबूत होंगे। इस यात्रा का उद्देश्य भूटान के साथ विशेष मैत्री और सहयोग संबंधों को और मजबूत करना है। यात्रा के दौरान पीएम मोदी और भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक 1020 मेगावाट की पुनात्सांगछू-II पनबिजली परियोजना का उद्घाटन करेंगे। भारत और भूटान ने साथ मिलकर यह परियोजना विकसित की है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी भूटान के चौथे नरेश जिग्मे सिंगे वांगचुक की 70वीं जयंती के समारोह में भी शामिल होंगे और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे से मिलेंगे। थिम्पू में चल रहे वैश्विक शांति प्रार्थना उत्सव में भारत की ओर से भगवान बुद्ध के पावन पिपरहवा अवशेष रखे गए हैं। पीएम मोदी इस उत्सव में भाग लेंगे और पावन अवशेष के प्रति प्रार्थना समर्पित करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे



