मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से स्वदेशी रक्षा उपकरणों की सराहना के बाद शेयर बाजार में रक्षा क्षेत्र की भारतीय कंपनियों के शेयरों में कल 9 प्रतिशत तक उछाल देखा गया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद सोमवार को राष्ट्र के नाम अपने पहले संबोधन में प्रधानमंत्री ने इस बात पर बल दिया कि अब सेना के लिए भारत में बनी सामग्री के उपयोग का समय आ गया है। उन्होंने इस बात का भी उल्लेख किया कि स्वदेश में विकसित हथियारों की शानदार क्षमता साबित हो चुकी है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय शेयर बाजार में रक्षा कंपनियों में भारत डायनेमिक्स के शेयरों में सर्वाधिक उछाल देखी गई। 9 दशमलव चार प्रतिशत की तेजी के साथ इसके शेयरों की कीमत 1 हजार 718 रुपये तक पहुंच गई। वहीं, हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों की कीमत चार दशमलव छह प्रतिशत की तेजी के साथ 4 हजार 645 रुपये तक पहुंच गई। इसके अतिरिक्त, कायनेज टेक्नॉलॉजी, कोचिन शिपयार्ड, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, एवान्टेल, पारस डिफेंस और स्पेस टेक्नॉलॉजी, एस्ट्रा माइक्रो, डाटा पैटर्न्स और अन्य कंपनियों के शेयरों में भी मजबूती देखी गई। वहीं दूसरी ओर, चीनी रक्षा कंपनियों के शेयरों के भाव 9 प्रतिशत तक गिर गए। चीन के जे-10 सी लड़ाकू विमानों की निर्माता एविक चेंगदू एयरक्राफ्ट जैसी प्रमुख कंपनियों को कल सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। हैंग सेंग पर उनके शेयरों में 9 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा, चाइना स्टेट शिपबिल्डिंग कारपोरेशन और झुझुओउ होंगदा जैसी कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट आई। चीनी रक्षा सामग्री का सबसे बड़ा बाजार पाकिस्तान है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें