मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस ऑयर्स में कल महात्मा गांधी और रबीन्द्र नाथ टैगोर की प्रतिमाओं पर श्रद्धांजलि अर्पित की। सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि गांधी का शाश्वत दृष्टिकोण और उनके आदर्श विचार हमेशा मानव जाति का मार्गदर्शन करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि बापू के विचारों के प्रति पूरी दुनिया में सम्मान का भाव है और गांधी के विचार लाखों लोगों के लिए शक्ति और आशा का स्रोत हैं। पीएम मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी से प्रेरित होकर ही उनकी सरकार न्यायसंगत और करुणामय विश्व का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक अन्य पोस्ट में कहा कि गुरूदेव टैगोर ने 1924 में अर्जेंटीना की यात्रा के दौरान विशेषकर यहां के विद्यार्थियों और विद्वानों पर अमिट छाप छोड़ी थी। उन्होंने कहा कि भारत को देश के इतिहास और संस्कृति में टैगोर के अतुल्य योगदान पर अपार गर्व है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सीखने और पढ़ने पर गुरुदेव का ज़ोर बहुत ही प्रेरणादायक है। ब्यूनस आयर्स के नगर प्रशासन ने प्रधानमंत्री को ‘की टू द सिटी ऑफ ब्यूनस आयर्स’ भेंट किया। पीएम मोदी को यह सम्मान दोनों देशों के संबंधों को सशक्त बनाने में उनके योगदान के लिए दिया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें