पीएम मोदी ने आज प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित 11 बच्चों से मुलाकात की। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज का दिन बच्चों और युवाओं को समर्पित है। मंगलवार सुबह ही पीएम ने ‘अपने नेता को जानें’ Know Your Leader’ कार्यक्रम के अन्तर्गत कई बच्चों और युवाओं से मुलाकात की और उनके सवालों के जवाब दिए। इस कार्यक्रम में देशभर के युवा इकट्ठा हुए और अलग-अलग नेताओं और मंत्रियों के साथ चर्चा में शामिल रहे।
मीडिया से प्राप्त हुई खबर के अनुसार, इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को विज्ञान भवन में 11 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया। पुरस्कार पाने वाले बच्चों में 6 लड़के हैं और 5 लड़कियां हैं। ये बच्चे देश के अलग-अलग क्षेत्रों से इनोवेशन, समाज सेवा, शैक्षिक, खेल, कला-संस्कृति और वीरता की कैटेगरी के लिए चुने गए हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें