गाजा पट्टी से आतंकी समूह हमास द्वारा शनिवार को इजराइल पर पांच हजार रॉकेट दागे गए। जिसके बाद से दोनों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। इजराइल और हमास के बीच भीषण युद्ध जारी है। तनाव भरी स्थिति के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मंगलवार (10 अक्टूबर) को फोन पर बातचीत हुई। इस दौरान दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच हमले की वर्तमान स्थिति पर खुलकर चर्चा हुई। इजराइल द्वारा दी गई जानकारी पर पीएम मोदी ने नेतन्याहू को धन्यवाद कहा। साथ ही पीएम मोदी ने इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू को आश्वासन दिया कि भारत इस कठिन समय में इजराइल के साथ खड़ा है।
पीएम मोदी ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा कि – ”मैं प्रधानमंत्री नेतन्याहू का फोन करके मुझे स्थिति पर अपडेट देने के लिए धन्यवाद देता हूं। भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इजरायल के साथ मजबूती से खड़े हैं। भारत आतंकवाद के सभी रूपों की कड़ी निंदा करता है।”

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #PMModi #India #Israel
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



