पीएम मोदी ने एंबुलेंस की आवाज सुनी तो रोका अपना काफिला

0
179

अहमदाबाद : अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए अपना काफिला रुकवा दिया। एंबुलेंस निकलने के बाद ही उन्होंने काफिले को आगे चलने की अनुमति दी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह वाकया अहमदाबाद से गांधीनगर जाते समय भाट गांव के पास हुआ। जब काफिला यहां से गुजर रहा था तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देखा कि पीछे से एंबुलेंस आ रही है। उन्होंने तत्काल ही काफिले को सड़क किनारे खड़े होने को कहा।

मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर छोटी-छोटी चीजों पर संवेदनशीलता दिखाते हैं। दिल्ली में अंडरपास के उद्घाटन पर कूड़ा उठाने की बात हो या फिर गुजरात दौरे का ताजा वाकया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में मेट्रो का शुभारंभ और कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद गांधीनगर जा रहे थे। प्रधानमंत्री का काफिला गांधीनगर की तरफ तेजी से जा रहा था। तभी उन्होंने एक एंबुलेंस की आवाज सुनी। मीडिया की माने तो, इसके बाद पीएम मोदी ने अपना काफिला रुकवा दिया। प्रधानमंत्री के काफिले से पहले एंबुलेंस निकली। इसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला गांधीनगर के लिए रवाना हुआ। मीडिया में आई खबर के अनुसार, अहमदाबाद के बाद वे आखिरी पड़ाव में बनासकांठा जा रहे हैं जहां वे मां अंबा की आराधना करेंगे और इसके बाद गब्बर पर्वत पर जाकर महाआरती में हिस्सा लेंगे।

ज्ञात हो कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर थे। दौरे के दूसरे दिन उन्होंने गांधीनगर और मुंबई के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके अलावा उन्होंने अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन भी किया। पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को हवाई जहाज का विकल्प बताया और कहा कि वंदे भारत ट्रेन से लोगों का सफर आसान होगा।

Image Source :  (Twitter) @AHindinews

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here