पीएम मोदी ने कश्‍मीर घाटी में पहली मालगाड़ी पहुंचने पर जताई प्रसन्‍नता

0
39
पीएम मोदी ने कश्‍मीर घाटी में पहली मालगाड़ी पहुंचने पर जताई प्रसन्‍नता

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर घाटी में पहली मालगाड़ी के पहुंचने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने इसे क्षेत्र को राष्ट्रीय माल नेटवर्क से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह जम्मू-कश्मीर के वाणिज्य और संपर्क के लिए एक ऐतिहासिक दिन है, और इस विकास से प्रगति और समृद्धि दोनों को बढ़ावा मिलेगा।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने पोस्ट में बताया कि आज पहली मालगाड़ी पंजाब से कश्मीर घाटी के हाल ही में शुरू किए गए अनंतनाग गुड्स शेड तक पहुंची है। उन्होंने कहा कि रेलवे नेटवर्क के माध्यम से परिवहन से कश्मीर घाटी में रहने वाले नागरिकों के लिए लागत कम होगी। इस उद्घाटन यात्रा के दौरान मालगाड़ी ने लगभग 600 किलोमीटर की दूरी 18 घंटे से भी कम समय में तय की, जिसमें सीमेंट के 21 डिब्बों वाले ढंके हुए वैगन शामिल थे। इस ऐतिहासिक कदम के साथ अब कश्मीर घाटी भारतीय रेलवे के माल ढुलाई गलियारे से पूरी तरह से जुड़ गई है, जिससे माल का आवागमन निर्बाध रूप से संभव हो सकेगा। यह विकास स्थानीय अर्थव्यवस्था को बड़ा लाभ देगा, क्योंकि इससे परिवहन लागत में महत्वपूर्ण कमी आएगी और श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर भूस्खलन, गिरते पत्थर और सड़क धंसने जैसी बाधाओं से होने वाली माल आवाजाही की अनिश्चितता समाप्त होगी। मालगाड़ियों की पहुंच अब पूरे वर्ष घाटी में सामान की आवाजाही को सुनिश्चित करेगी, और साथ ही क्षेत्र की प्रमुख बागवानी उपज—विशेषकर सेब—को देश भर के बाजारों तक सुरक्षित एवं भरोसेमंद ढंग से पहुँचाने का मार्ग भी प्रदान करेगी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here