मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जनसभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि ये परियोजनाएँ क्षेत्र के संपर्क में महत्वपूर्ण सुधार करेंगी और गैस-आधारित परिवहन तथा गैस-आधारित अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देंगी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से इस्पात नगरी की पहचान और भी मज़बूत होगी। पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में वंदे भारत रेलगाडि़यां बड़ी संख्या में चल रही हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि दुर्गापुर इस्पात नगरी होने के साथ देश के कार्यबल का एक प्रमुख केंद्र भी है। उन्होंने ने कहा कि दुर्गापुर ने देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें