पीएम मोदी ने पीएम केयर्स फण्ड के ट्रस्टी बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता की

0
227

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कल पीएम केयर्स फण्‍ड के ट्रस्‍टी बोर्ड की बैठक की अध्‍यक्षता की। बैठक में पीएम केयर्स फण्‍ड द्वारा 4 हजार 345 बच्‍चों की मदद कर रही पीएम केयर्स योजना और इस कोष के विभिन्‍न प्रयासों के बारे चर्चा की गई। ट्रस्टियों ने देश में कठिन समय में इस कोष की उल्‍लेखनीय भूमिका की सराहना की। पीएम मोदी ने पीएम केयर्स फण्‍ड को पूरे मन से समर्थन देने पर देशवासियों का आभार व्‍यक्‍त किया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में पीएम केयर्स फंड के ट्रस्टियों, केन्‍द्रीय गृहमंत्री और केन्‍द्रीय वित्‍तमंत्री ने भी भाग लिया। फंड के नवनियुक्‍त ट्रस्टियों में उच्‍चतम न्‍यायालय के पूर्व न्‍यायाधीश के. टी. थॉमस, लो‍कसभा के पूर्व उपाध्‍यक्ष करिया मुंडा और टाटा संस के चेयरमैन एमिरेटस रतन टाटा ने भी बैठक में भाग लिया। पीएम मोदी ने बताया कि नये ट्रस्टियों और सलाहकारों के शामिल होने से पीएम केयर्स फंड के कार्यक्षेत्र का विस्‍तार किया जा सकेगा। श्री मोदी ने कहा कि इन लोगों के व्‍यापक अनुभव से लोगों की जरूरतें पूरी करने के काम में और तेजी आएगी।

मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, पीएम केयर्स फंड के माध्यम से आपात स्थितियों में देश के लोगों को कई तरह के लाभ दिए जाते हैं। कोई इमरजेंसी की स्थिति हो या आपदा की नाजुक हालत, ऐसे समय में पीएम केयर्स फंड बड़ा मददगार बनकर उभरता है। इसका लाभ कई मौकों पर कई बार देखा जाता है। मीडिया की माने तो, इस फंड से रिलीफ में मदद तो दी ही जाती है, विपरीत परिस्थितियों को टालने के उपायों पर भी कार्रवाई की जाती है। खास बात ये है कि पीएम केयर्स बोर्ड की बैठक में जस्टिस के.टी. थॉमस, पूर्व जस्टिस सुप्रीम कोर्ट. करिया मुंडा, पूर्व उपाध्यक्ष और रतन टाटा ट्रस्टी के रूप में शामिल हुए।

मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, बैठक के दौरान पीएम मोदी ने केयर्स फंड में योगदान के लिए भारतीयों का तारीफ भी की है। बैठक के दौरान फंड की मदद से चलाए गईं पहलों की जानकारी दी गई। इसमें पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम भी शामिल रही, जिसके जरिए करीबन 4 हजार 345 बच्चों की सहायता की जा रही है। पीएम का कहना है कि नई ट्रस्टी और सलाहकारों के आने से पीएम केयर्स फंड के काम को नया नजरिया मिलेगा।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here