मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बिहार के दरभंगा में 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूती प्रदान करने के लिए दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला भी रखी। इसका निर्माण 12 अरब 60 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इसके परिसर में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और आयुष ब्लॉक, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, रेन बसेरा और अन्य आवासीय सुविधाएं शामिल होंगी। मीडिया सूत्रों के अनुसार, दरभंगा एम्स का निर्माण अगले तीन वर्षो में शोभन में किया जाएगा। इससे मिथिलांचल क्षेत्र के लोगों की आकांक्षाएं पूरी होंगी। जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि यह संस्थान उत्तरी बिहार के लिए वरदान सिद्ध होगा।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री ने 68 अरब लागत वाली विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं और रेलवे परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। उन्होंने देश भर में विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर 18 प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्रों का उद्घाटन किया गया। इनसे रेलवे स्टेशनों पर सस्ती दवाईयां मिलेंगी और जेनेरिक दवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ेगी। पीएम मोदी ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस क्षेत्र में 40 अरब 20 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं की भी आधारशिला भी रखी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें