मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के दौरे पर पहुंचे। यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इसमें बेंगलुरु से बेलगावी, अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी) से पुणे तक की ट्रेनें शामिल है। जानकारी दें कि पीएम बेंगलुरु पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए सड़क पर लोगों का हुजूम उमड़ा था।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, येलो लाइन मेट्रो के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने आरवी रोड (रागीगुड्डा) से इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी भी की। इस दौरान पीएम मोदी के साथ कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहे। वहीं, इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों से बातचीत भी की।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें