मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस समय दो दिवसीय भारत की यात्रा पर हैं। गुरुवार को वह अपने विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे। पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति का स्वागत किया। गुरुवार को पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति को श्रीमद्भगवद गीता का रूसी अनुवाद भेंट किया। पीएम मोदी ने इस दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा उन्होंने रूसी भाषा में गीता की प्रति प्रदान की। आगे लिखा कि गीता के उपदेश दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरणा देते हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का भारत में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। भारत में पीएम मोदी के अगवानी को लेकर क्रेमलिन की ओर से बयान जारी किया गया है। रूस के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि पीएम का विमान के पास जाकर रूस के राष्ट्रपति से मिलने का फैसला अप्रत्याशित था। रूसी अधिकारियों को इसकी सूचना पहले नहीं दी गई थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे



