मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज धनतेरस के दिन हजारों अभ्यर्थियों को उनके नियुक्ति पत्र यानी ज्वाइनिंग लेटर दे दिए हैं। पीएम मोदी ने इस मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 51,000 से ज्यादा चुने गए कैंडीडेट्स को ज्वाइनिंग लेटर का वितरण कर दिया है। ये नव-नियुक्त अभ्यर्थी अब सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में कार्यरत होंगे। देश के हजारों युवाओं को 40 से ज्यादा स्थानों से इस रोजगार मेला में जोड़ा गया है जिनको सरकारी नौकरी में भर्ती और नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेला को संबोधित करते हुए कहा कि आज धनतेरस का पर्व है और इस बार दिवाली का पर्व बहुत खास है क्योंकि 500 सालों के बाद प्रभु श्रीराम अयोध्या के अपने भव्य मंदिर में विराजमान हैं। उनके अपने मंदिर में बैठने के बाद इस पहली दिवाली उत्सव का ये आयोजन खास है। केंद्र सरकार की रोजगार मेला पहल के दौरान 2 सालों के सफर में लाखों अभ्यर्थियों को सरकारी विभागों-मंत्रालयों में नौकरी दी जा चुकी है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 22 अक्टूबर 2022 से ये रोजगार मेला कार्यक्रम चलाया जा रहा है और इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि रोजगार मेला के जरिए पीएम मोदी ने एक बटन दबाकर एक साथ 51 हजार से ज्यादा लोगों को सरकारी नौकरी ज्वाइन करने का सफर पूरा कर दिया है। एक साथ इतने लोगों को रोजगार दिलाने का ये शुभ कार्यक्रम आज धनतेरस के दिन पूरा किया जा रहा है। रोजगार मेला के कार्यक्रम के दौरान एक शॉर्ट फिल्म का ब्राडकास्ट किया गया जिसमें बताया गया कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए बीते 10 सालों में रोजगार, स्वरोजागर और स्टार्टअप के जरिए विशाल कार्य किए जा रहे हैं। भारत सरकार में भर्ती की प्रक्रिया को ज्यादा पारदर्शी बनाया जा रहा है और इसी क्रम में देश भर से चुने गए 51 हजार नए नियुक्त किए गए कर्मचारी केंद्र सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों और डिपार्टमेंट जैसे राजस्व विभाग, हायर एजूकेशन डिपार्टमेंट, गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय आदि में सरकारी नौकरी ज्वाइन करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें