पीएम मोदी नौ जून को बायोटेक स्‍टार्टअप एक्‍सपो का शुभारंभ करेंगे

0
218
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी नौ जून को बायोटेक स्‍टार्टअप एक्‍सपो का शुभारंभ करेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी नौ जून को बायोटेक स्‍टार्टअप एक्‍सपो का शुभारंभ करेंगे Image Source - @airnewsalerts

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल गुरुवार को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो- 2022 का उद्घाटन करेंगे और इस अवसर पर वे लोगों को संबोधित भी करेंगे।

नौ-दस तारीख को होने वाली यह दो दिवसीय प्रदर्शनी है। इसका आयोजन जैव प्रौद्योगिकी विभाग और जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद-बीआईआरएसी द्वारा किया जा रहा है। बीआईआरएसी की स्थापना के दस साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित इस प्रदर्शनी का विषय है – ‘बायोटेक स्टार्टअप नवाचार: आत्मनिर्भर भारत की ओर।

यह प्रदर्शनी उद्यमियों, निवेशकों, वैज्ञानिकों, सरकारी अधिकारियों और अन्य हितधारकों को आपस में जोड़ने के लिए एक मंच उपलब्ध कराएगी। प्रदर्शनी में लगभग तीन सौ स्टाल लगाए जाएंगे, जो स्वास्थ्य देखभाल, बायोफार्मा, कृषि, कचरे से कंचन और स्वच्छ ऊर्जा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में जैव प्रौद्योगिकी का उपयोग दर्शाएगी।

Image Source : Twitter @airnewsalerts

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here